केरल में ओमीक्रोन के 29 नए मामले, 42 लोग संक्रमण से उबरे

29 new cases of Omicron in Kerala, 42 people recovered from infection

केरल में ओमीक्रोन के 29 नए मामले सामने आए।मंत्री ने एक बयान में बताया, “ जो आज संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 25 कम जोखिम वाले देशों से आए हैं और दो उच्च जोखिम वाले राष्ट्रों से। अलाप्पुझा जिले में दो लोगों को अपने संपर्कों से संक्रमण हुआ है।”

तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 29 और मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में इस स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 181 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि नए स्वरूप से पीड़ित 42 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और आज उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई से गोवा पहुंचे कॉर्डेलिया क्रूज पर कोरोना का कहर, 66 यात्री पॉजिटिव

मंत्री ने एक बयान में बताया, “ जो आज संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 25 कम जोखिम वाले देशों से आए हैं और दो उच्च जोखिम वाले राष्ट्रों से। अलाप्पुझा जिले में दो लोगों को अपने संपर्कों से संक्रमण हुआ है।” स्वास्थ्य विभाग ने बताया, “ फिलहाल ओमीक्रोन से संक्रमित 139 लोगों का राज्य में इलाज चल रहा है।” विभाग ने कहा कि सोमवार को मिले मामलों में से, 20 संयुक्त अरब अमीरात से, दो-दो कनाडा व ब्रिटेन से तथा एक-एक कतर व पूर्वी अफ्रीका से राज्य पहुंचा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़