पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2,982 नये मामले, 56 और मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 29 2020 10:36AM
बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 3,286 और मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने की दर बढ़कर 80.86 प्रतिशत हो गई।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमित 566 और मरीजों की मौत होने से शुक्रवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,073 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि बृहस्पतिवार से कोविड-19 के 2,982 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,754 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 3,286 और मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने की दर बढ़कर 80.86 प्रतिशत हो गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,349 है। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 42,121 नमूनों की जांच की गई।पश्चिम बंगाल में 2,982 नए #COVID19 मामले, 3,286 रिकवर मामले और 56 मौतें दर्ज की गई। राज्य में COVID मामलों की कुल संख्या 1,53,754 है, जिसमें 26,349 सक्रिय मामले, 1,24,332 डिस्चार्ज मामले और 3,073 मौतें शामिल हैं : स्वास्थ्य विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार pic.twitter.com/ag7BP1aFv6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़