आदियोगी शिव की आवक्ष प्रतिमा के समक्ष करीब तीन लाख लोग एकत्रित हुए

3 lakh devotees immersed in Mahashivratri celebrations
[email protected] । Feb 14 2018 9:08PM

महाशिवरात्रि समारोह के लिए कोयंबटूर शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित ईशा योग केंद्र में भगवान शिव की 112 फुट ऊंची आवक्ष प्रतिमा के समक्ष करीब तीन लाख लोग एकत्रित हुए।

कोयंबटूर। महाशिवरात्रि समारोह के लिए कोयंबटूर शहर के बाहरी क्षेत्र स्थित ईशा योग केंद्र में भगवान शिव की 112 फुट ऊंची आवक्ष प्रतिमा के समक्ष करीब तीन लाख लोग एकत्रित हुए। समारोह का आज सुबह समापन हुआ। समारोह की शुरूआत ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू जग्गी वासुदेव की मौजूदगी में कल शाम छह बजे हुई थी और आज सुबह छह बजे इसका समापन हो गया। इस दौरान प्रवचन और ध्यान सत्र हुए।

फाउंडेशन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि जानेमाने गायक सोनू निगम, फ्यूजन बैंड ‘शॉन रोल्डन एंड फ्रेंड्स’, गायक मोहित चौहान और लोकप्रिय संगीतकार दलेर मेंहदी ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, मंत्री एसपी वेलुमणि, तंगमणि और उदयकुमार तथा पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी शामिल थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़