अनंतनाग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

3 militants killed in encounter with security forces in Kashmirs Anantnag

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। इसमें अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।कश्मीर ज़ोन पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आंतकी की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि, पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर तैनात हैं और सर्च अभियान अब भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: ओमीक्रोन की दहशत को देखते हुए हाई कोर्ट ने की UP विधानसभा टालने की अपील, कहा- जान है तो जहान है

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़