त्रिपुरा में कोरोना के 31 नए मामले, 72 लोग संक्रमण से हुए स्वस्थ

corona cases in Tripura

त्रिपुरा में अभी 595 लोगों का उपचार चल रहा है और बीमारी से अब तक 31,741 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 23 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक कुल 5.28 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अगरतला। त्रिपुरा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,726 हो गई। वहीं, 72 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से अब तक कुल 367 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए जीएमसी भोपाल का निरीक्षण करने पहुँची आईसीएमआर की टीम

इनमें से 185 लोगों की मौत पश्चिमी त्रिपुरा जिले में हुई है और अगरतला इसी का हिस्सा है। त्रिपुरा में अभी 595 लोगों का उपचार चल रहा है और बीमारी से अब तक 31,741 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 23 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक कुल 5.28 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़