मिजोरम में कोविड-19 के 317 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 13,996 हुई

Mizoram, 13,996 infected

मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 317 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,996 हो गयी है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि आइजोल जिले से 251, कोलासिब से 21 और लौंगतलाई से 17 मामले आए। बाकी मामले लुंगलेई, सैतुआल, सियाहा, मामित और खॉवजोल से आए हैं।

आइजोल। मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 317 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,996 हो गयी है। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि आइजोल जिले से 251, कोलासिब से 21 और लौंगतलाई से 17 मामले आए। बाकी मामले लुंगलेई, सैतुआल, सियाहा, मामित और खॉवजोल से आए हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, नए संक्रमितों में एक महीने के शिशु समेत 61 बच्चे हैं।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कोविड से मौत के आंकड़ों को दुष्प्रचार का साधन बनाया: प्रियंका गांधी

कुल मामलों में पांच मरीज कहीं से यात्रा कर लौटे थे और 312 लोग स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए। मिजोरम में वर्तमान में 3,388 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10,553 हो गयी है। राज्य में अब तक संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ ललजावमी के अनुसार, सोमवार तक 2,70,606 लोगों का टीकाकरण हुआ और 52,376 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़