छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,189 नये मामले, अब तक 611 लोगों की मौत

Chhattisgarh

राज्य में बुधवार को 689 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 23 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को संक्रमण के 3,189 मामले आए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,189 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73,966 हो गई है। राज्य में बुधवार को 689 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 23 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को संक्रमण के 3,189 मामले आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,450 नये मामले, अब तक 588 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 8,46,663 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 73,966 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 35,885 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और राज्य में 37,470 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 611 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 24,338 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 288 लोगों की मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़