त्रिपुरा में कोरोना के 321 नए मामले, अब तक 103 मरीजों की जा चुकी है जान

tripura

राज्य में इस समय 4,092 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,433 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 204 मरीज गत 24 घंटे में ठीक हुए हैं। अधिकारी के मुताबिक 19 संक्रमितों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है।

अगरतला। त्रिपुरा में सोमवार को 321 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक इसके साथ ही राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,647 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पांच कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलकार अबतक त्रिपुरा में 103 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में कोरोना के मामले बढ़कर 443 नए मामले, अब तक 73 मरीजों की जा चुकी है जान

अधिकारी के मुताबिक जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें चार पश्चिमी त्रिपुरा जिले और एक खोवाई जिले का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 4,092 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,433 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 204 मरीज गत 24 घंटे में ठीक हुए हैं। अधिकारी के मुताबिक 19 संक्रमितों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अबतक 2,71,173 नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़