ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,252 नए मामले, अब तक 470 मरीजों ने तोड़ा दम

Corona death

अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों में, 1,987 मामले पृथक-वास केंद्रों में पाए गए, जबकि 1,265 लोग मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। ओडिशा में इस समय 29,571 लोगों का इलाज चल रहा है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 से 14 मरीजों की मौत हो गई, जो राज्य में एक दिन में संक्रमण के कारण मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है। इनके साथ राज्य में मृतकों की संख्या 470 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 30 जिलों में कम से कम 3,252 नये मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 97,920 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मौत के नये मामलों में से बालेश्वर, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर और मलकानगिरी में दो-दो मामले तथा बारगढ़, जाजपुर, पुरी और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक मामले सामने आये हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, अस्पतालों में बिस्तरों की मांग 35 फीसदी बढ़ी 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अस्पतालों में इलाज के दौरान 14 कोविड​​-19 रोगियों के निधन की दुखद सूचना है।’’ ओडिशा में अब तक सामने आये मौत के 470 मामलों में से 185 गंजाम से आये हैं। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 762 नये मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों में, 1,987 मामले पृथक-वास केंद्रों में पाए गए, जबकि 1,265 लोग मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। ओडिशा में इस समय 29,571 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 67,826 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़