352वां प्रकाश पर्व: नीतीश कुमार ने हरमंदिर में मत्था टेका

352nd-prakash-festival-nitish-kumar-holds-the-title-in-harmandir
[email protected] । Jan 14 2019 9:47AM

नीतीश ने कहा कि सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी भी यहां पधारे थे। लोगों की इच्छा के अनुरुप गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी क्षमता से राजगीर के एक कुंड के जल को शीतल कर दिया था जो शीतल कुंड के नाम से प्रसिद्ध है।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 352वें प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को हरमंदिर पटना साहिब में मत्था टेका। हरमंदिर साहिब परिसर में बनाये गये विशेष दीवान हॉल में देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि गुरु गोविन्द सिंह जी के 352वें प्रकाश पर्व में शामिल होने का मौका मिला। दो वर्ष पहले 350वां प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया था। उन्होंने कहा कि यह गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्म स्थली है, यह हम सबों के लिए गौरव की बात है।

नीतीश ने कहा कि सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी भी यहां पधारे थे। लोगों की इच्छा के अनुरुप गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी क्षमता से राजगीर के एक कुंड के जल को शीतल कर दिया था जो शीतल कुंड के नाम से प्रसिद्ध है। वहां गुरुद्वारे का निर्माण कराया जा रहा है। यह गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव से पहले बनकर तैयार हो जाएगा, जैसा बाबा मोहिंदर सिंह जी ने कहा है।

यह भी पढ़ें: सपा बसपा गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखना अच्छा नहीं: रघुवंश

नीतीश ने कहा कि प्रतिवर्ष हो रहे आयोजन को देखते हुए सिख श्रद्धालुओं का बिहार आगमन निरंतर बड़ी संख्या में होने लगा है जिसके लिए बार-बार टेंट सिटी बनाना पड़ता है। इसलिए स्थायी रूप से अब कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कराया जाएगा। प्रकाश पर्व पर कम्युनिटी सेंटर 25 से 30 दिनों के लिए गुरुद्वारा के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 350वें प्रकाश पर्व की स्मृति में गुरु के बाग में सरकार की तरफ से प्रकाश पुंज की स्थापना की जा रही है, जहां सिख समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज से जुड़ी बातों को जान सकेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़