महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3530 नए मामले , 52 की मरीजों की मौत

Maharashtra

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले आए जबकि 52 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,04,147 हो गई है जिनमें से 1,38,221 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,530 नए मामले आए जबकि 52 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,04,147 हो गई है जिनमें से 1,38,221 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं पड़ोसी राज्य गुजरात में मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले आए। हालांकि, किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 3,685 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 63,12,706 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: हर किसी के मन में एक ही सवाल, कब तक खत्म होगी कोविड वैश्विक महामारी? पढ़ें उत्तर

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 47,671 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, 2,96,176 लोग गृह पृथकवास में हैं जबकि 1875 संस्थागत पृथकवास में हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.06 प्रतिशत है और मृत्युदर 2.12 प्रतिशत है। गुजरात में स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के 11 नए मामले आने से राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,25,640 हो गई है। हालांकि, मंगलवार किसी की कोविड-19 से मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 10,082 पर स्थित है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात यदि प्रगति की राह पर था तो मुख्यमंत्री क्यों बदला गया: शिवसेना

उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 153 उपचाराधीन मरीज हैं। गत 24 घंटे के दौरान 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर अबतक 8,15,405 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को राज्य में कोविड-19 टीके की 3,77,994 खुराक दी गई इसके साथ ही राज्य में अबतक 5,29,55,628 खुराक दी जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़