दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3,734 नए मामले, 82 और लोगों की मौत

corona infection in Delhi

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार कल 33,298आरटी-पीसीआर समेत 75,230 जांच की गयी हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 70000 से अधिक लोगों की जांच करने के बाद बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,734 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर घटकर 4.96 फीसद रह गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार कल 33,298आरटी-पीसीआर समेत 75,230 जांच की गयी हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि 82 और लोगों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 9,424 हो गई है। बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 29,120 रह गई है, जो एक दिन पहले30,302 थी। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,82,058 हो गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़