सांड के पेट से निकाली गईं 38 किलो प्लास्टिक थैलियां, एलईडी बल्ब

[email protected] । Apr 20 2017 1:55PM

तमिलनाडु में तंजावुर के एक संस्थान के पशु चिकित्सकों ने एक सांड के पेट से 38.4 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां और एक एलईडी बल्ब निकाला।

तंजावुर। तमिलनाडु में तंजावुर के एक संस्थान के पशु चिकित्सकों ने एक सांड के पेट से 38.4 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां और एक एलईडी बल्ब निकाला। तिरुचिरापल्ली जिले का अय्यप्पन सांड को भूख न लगने और कमजोरी की शिकायत के बाद बुधवार को यहां वेटर्निटी कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के टीचिंग वेटरनली क्लीनिकल कंप्लेक्स (टीवीसीसी) लेकर आया था।

इस सांड का इस्तेमाल जल्लीकट्टू में किया गया था। जांच के बाद उसकी सर्जरी की गई। टीवीसीसी सूत्रों ने बताया कि सर्जरी के बाद पशु के पेट से चिकित्सकों ने 38.4 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां, एक एलईडी बल्ब, सेफ्टी पिन, नाखून और रस्सी निकाली।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़