प्रयागराज में 388 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, चार और लोगों की मौत

Prayagraj

प्रयागराज में कोविड-19 से कुल 215 लोगों की मौत हो चुकीहै। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 47 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 3,786 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को 388 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कोविड-19 की चपेट में आने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 15,084 तक पहुंच गई है। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ. ऋषि सहाय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। 

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- ज्यादा से ज्यादा संख्या में किए जाएं कोविड-19 जांच

अभी तक प्रयागराज में कोविड-19 से कुल 215 लोगों की मौत हो चुकीहै। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 47 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 3,786 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। डॉक्टर सहाय ने बताया कि इस अवधि में 357 संक्रमितों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 7,385 लोग घर में पृथक-वास की अवधि पूरी कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़