थाना परिसर के अंदर हुए विस्फोट में 4 पुलिसकर्मी हुए घायल, जानिए क्या है पूरा मामला

police

कचरे मे फेंके गए बोतल में पेट्रोल भरा हुआ था और चूक से उसमें विस्फोट हो गया जिससे मौके पर काम कर रहे पुलिसकर्मी घायल हो गये।

 झारखंड के पलामू जिले में आज चैनपुर पुलिस थाना परिसर में हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी और चार चौकीदार घायल हो गए जिनमें से एक की स्थिति नाजुक है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने  बताया कि यह घटना तब हुई जब थाना परिसर में जमा कचरे को हटा कर सफाई किया जा रहा था। सिन्हा ने बताया कि कचरे मे फेंके गए बोतल में पेट्रोल भरा हुआ था और चूक से उसमें विस्फोट हो गया जिससे मौके पर काम कर रहे पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार घायल पुलिसकर्मियों के सिर, हाथ और पेट में चोट लगी है। मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़