दिल्ली में चार साल की बच्ची से बलात्कार की घटना की निंदा

[email protected] । Jul 26 2016 2:36PM

राष्ट्रीय राजधानी में चार साल की एक बच्ची के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किए जाने की घटना की आज राज्यसभा में कड़ी निंदा करते हुए सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

राष्ट्रीय राजधानी में चार साल की एक बच्ची के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किए जाने की घटना की आज राज्यसभा में कड़ी निंदा करते हुए सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। सदन की बैठक शुरू होने पर द्रमुक की कनिमोई और सपा की जया बच्चन ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल पीड़ित अस्पताल में है। कनिमोई ने कहा कि इस घटना से पीड़ित को जो मानसिक आघात पहुंचा है उससे वह आजीवन नहीं उबर पाएगी। उन्होंने कहा ‘‘यह एकमात्र घटना नहीं है। देश भर में बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। दुख की बात यह है कि हम इन घटनाओं के प्रति अधिक संवेदनशील नहीं हैं।’’

कनिमोई ने सरकार से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा ‘‘हमें ऐसे मामलों से निपटने के लिए कठोर कानूनों की जरूरत है।’’ जया बच्चन ने कहा कि पिछले कुछ सत्रों के दौरान उन्होंने ऐसी घटनाओं पर चर्चा के लिए कई बार नोटिस दिए लेकिन उनके नोटिस स्वीकार ही नहीं किए गए। ‘‘हम हर तरह की ज्यादतियों के बारे में चर्चा करते हैं लेकिन उन ज्यादतियों के बारे में चर्चा नहीं करते जो महिलाओं से संबद्ध होती हैं।’’

घटना पर दुख जाहिर करते हुए उप सभापति पीजे कुरियन ने सहमति जताई कि अत्यंत कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से कहा ‘‘यह सुनिश्चित करें कि कठोर कार्रवाई की जाए और इस मामले में जो भी कदम उठाएं उसके बारे में सदन को सूचना दें।’’ नकवी ने कहा कि सरकार इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करती है और दोषी के खिलाफ कानून के कठोर प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जया ने जानना चाहा कि सरकार आखिर क्या कार्रवाई करेगी। उन्होंने जब बहस के लिए जोर दिया तब कुरियन ने उन्हें फिर से नोटिस देने को कहा। कुरियन ने कहा ‘‘आप चर्चा के लिए नोटिस दीजिये। उस पर सभापति विचार करेंगे।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़