बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में 2341 नये मामले, 40 लोगों की हुई मौत

West Bengal

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 2,341 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 58,718 तक पहुंच गई। मौत के नए मामलों में से कोलकाता में 17, हावड़ा में नौ, उत्तरी 24 परगना में पांच,दक्षिण 24 परगना में चार, हुगली और दार्जिलिंग में दो-दो जबकि उत्तर दिनाजपुर में एक मरीज की मौत हुई।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से 40 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,372 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, 40 मौत के मामलों में से 39 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। राज्य में 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 2,341 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 58,718 तक पहुंच गई। बुलेटिन के अनुसार, मौत के नए मामलों में से कोलकाता में 17, हावड़ा में नौ, उत्तरी 24 परगना में पांच,दक्षिण 24 परगना में चार, हुगली और दार्जिलिंग में दो-दो जबकि उत्तर दिनाजपुर में एक मरीज की मौत हुई। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पालम में तेज बारिश के बाद गिरी दीवार, महिला और बच्चे की मौत

वहीं, रविवार को सामने आए नए मामलों में से कोलकाता में 648, उत्तरी 24 परगना में 542, हावड़ा में 291, दक्षिण 24 परगना में 133, हुगली में 127 और दार्जिलिंग में 123 मामले सामने आए। बाकी 477 नए मामले राज्य के अन्य जिलों में सामने आए। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 19,595 हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 2,097 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 64.29 प्रतिशत हो गई। पश्चिम बंगाल में अब तक 37,751 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शनिवार से कुल 16,045 नमूनों की जांच हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़