दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, अस्पतालों के लिए 411 आईसीयू बिस्तर किए गए तैयार

ICU Beds

अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने के बाद पिछले पांच दिनों में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 411 आईसीयू बिस्तर तैयार किए गए हैं।’’

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पिछले पांच दिनों में शहर में केन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 400 से अधिक बिस्तरों को जोड़ा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश के बाद दोनों, दिल्ली सरकार और केंद्र संचालित अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर जोड़े गए हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने के बाद पिछले पांच दिनों में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 411 आईसीयू बिस्तर तैयार किए गए हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का अधिकारियों को निर्देश: पृथकवास वाले मरीजों के पास जाएं, मानकों का पालन करें सुनिश्चित 

उन्होंने कहा, ‘‘निजी अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के लिए 80 प्रतिशत बिस्तरों को आरक्षित रखने के निर्देश दिये जाने के बाद कुछ निजी अस्पतालों ने भी और आईसीयू बिस्तरों को जोड़ा है।’’ अधिकारियों ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,608 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख से अधिक पहुंच गया जबकि इसी अवधि के दौरान इस महामारी से 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,159 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़