आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराकर डीसीएम वाहन पलटा, 43 मजदूर घायल

road accident

अपर पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि डीसीएम मेटाडोर प्रवासी मजदूरों को लेकर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहा था। थाना नगला खंगार क्षेत्र में वह एक ट्रक से टकराकर पलट गया जिससे उसमें सवार 43 मजदूर घायल हो गये।

फिरोजाबाद। जनपद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहा डीसीएम वाहन एक ट्रक से टकराकर पलट गया जिससे डीसीएम सवार 43 प्रवासी मजदूर घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 24 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि 19 लोगों को सिरसागंज पब्लिक स्कूल स्थित आश्रय केन्द्र भेज दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रक से टकराई प्रवासी मजदूरों से भरी बस, चालक समेत 4 की मौत, 22 अन्य जख्मी 

राजा ने बताया कि डीसीएम मेटाडोर प्रवासी मजदूरों को लेकर आगरा से लखनऊ की ओर जा रहा था। थाना नगला खंगार क्षेत्र में वह एक ट्रक से टकराकर पलट गया जिससे उसमें सवार 43 मजदूर घायल हो गये। मामूली रूप से घायल मजदूरों को आश्रय केन्द्र में उपचार के बाद स्क्रीनिंग के साथ अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

इसे भी देखें : उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़