महाराष्ट्र के नासिक में कोविड-19 के 43 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,151 पहुंची

nashik

नासिक जिले में मृतकों की संख्या 61 हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 1,151 मामलों में से 757 मालेगांव से, 179 नासिक शहर से जबकि 161 मामले जिले के अन्य हिस्सों से आए हैं।

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोविड-19 के 43 नये मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 1,151 पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मालेगांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके नमूनों की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के डर से बेटों ने बुजुर्ग मां को घर में प्रवेश करने से रोका

इसके साथ ही जिले में मृतकों की संख्या 61 हो गई है। उन्होंने बताया कि कुल 1,151 मामलों में से 757 मालेगांव से, 179 नासिक शहर से जबकि 161 मामले जिले के अन्य हिस्सों से आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़