दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले, पांच लोगों की मौत

44 new cases of corona virus infection in Delhi, five patients died

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए है।नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,35,609 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 25,035 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हो चुकी है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है।दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में शहर में 37 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक 14,10,005 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने की 'महा पूजा', COVID-19 संकट के अंत के लिए की प्रार्थना

नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,35,609 मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 25,035 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हो चुकी है। इसके मुताबिक, दिल्ली में 569 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि निषिद्ध जोन की संख्या 406 है। शहर में सोमवार को कुल 63,019 नमूनों की जांच की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़