मिजोरम में कोरोना के 45 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 860 हुई

Coronavirus

अधिकारी ने बताया कि 45 नये मामले सामने आने के साथ मिजोरम में अब उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 481 हो गई है, जबकि 379 लोग अब तक इस रोग से उबर चुके हैं।

आइजोल। मिजोरम में कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 860 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायरस संक्रमण के 45 नये मरीजों में सेना के तीन जवान भी शामिल हैं। साथ ही, इनमें अन्य राज्योंके रहने वाले 14 ट्रक चालक भी शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत और बिगड़ी, फेफड़ों में हुआ संक्रमण 

अधिकारी ने बताया कि 45 नये मामले सामने आने के साथ मिजोरम में अब उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 481 हो गई है, जबकि 379 लोग अब तक इस रोग से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 27,388 नमूनों की जांच की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़