दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 10 दिनों में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या में 45 फीसदी का इजाफा

containment zones

इस महीने की शुरुआत से नये मामलों और इलाजरत मरीजों की संख्या में क्रमिक वृद्धि देखी गई , जिससे निरूद्ध क्षेत्रों और घर पर पृथक रहने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वजह से पिछले 10 दिनों में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 45 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि इस अवधि में घर पर पृथक रहने वाले मरीजों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़कर 16,576 हो गई। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दिल्ली में छह और 15 सितंबर के बीच छह दिनों तक रोजाना 4,000 से अधिक नये मामले सामने आये, जबकि 12 सितंबर को 4,321 मामले आये, जो यहां अब तक की सर्वाधिक वृद्धि है। इस महीने की शुरुआत से नये मामलों और इलाजरत मरीजों की संख्या में क्रमिक वृद्धि देखी गई , जिससे निरूद्ध क्षेत्रों और घर पर पृथक रहने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी। साथ ही, सात से 12 सितंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बहाल हुई। 

इसे भी पढ़ें: HC का दिल्ली सरकार को सुझाव, कहा- आरटी/पीसीआर के जरिए जांच की संख्या बढ़ानी चाहिए 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अधिकारियों ने लोगों से अत्यधिक जरूरत होने पर ही मेट्रो से सफर करने की अपील की है और कहा है कि उन्हें यह नहीं मानना चाहिए कि सब कुछ सामान्य हो गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक घर पर पृथक रहने वाले कोविड-19 के मरीजों की संख्या पांच सितंबर को 10,514 थी , जो 15 सितंबर को बढ़ कर 16,576हो गई। दिल्ली में छह सितंबर को 1,076 निरूद्ध क्षेत्र थे जो 15सितंबर को बढ़ कर 1,560 हो गये। उल्लेखनीय है कि 12 सितंबर को शहर में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आये और यह संख्या 4,321 थी। दिल्ली में मंगलवार को 4,263 नये मामले सामने आने से शहर में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या सवा दो लाख के आंकड़े को पार कर गई। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 36 और मरीजों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या मंगलवार को बढ़ कर 4,806 पहुंच गई। इस बीच, दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में जांच बढ़ाई है। शहर में अब तक सर्वाधिक संख्या में जांच 15 सितंबर को की गई जब 62,669 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 4,263 में संक्रमण की पुष्टि हुई। शहर में मंगलवार को कुल इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़ कर 28,641 पहुंच गई। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में जून में तीव्र वृद्धि हुई थी, लेकिन यह जुलाई में धीमी हो गई थी। मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि इलाज के लिये दिल्ली के बाहर से मरीजों का आना, आर्थिक गतिवधियों को बहाल करना, कई लोगों का मास्क नहीं पहनना और सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियमों का पालन नहीं करना पिछले कुछ दिनों में यहां प्रतिदिन मामले बढ़ने का कारण हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़