तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,526 नए मामले, 67 रोगियों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना

राजधानी चेन्नई में ही कोविड-19 से 1,295 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की दैनिक संख्या में गिरावट आई है। मंगलवार को यहां 1,078 लोग संक्रमित पाए गए जबकि सोमवार को 1,140 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

चेन्नई। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,526 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,47,324 हो गई है जबकि 67 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,099 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में सफल इलाज के बाद 4,743 और लोग ठीक हो गए हैं। राजधानी चेन्नई में ही कोविड-19 से 1,295 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की दैनिक संख्या में गिरावट आई है। मंगलवार को यहां 1,078 लोग संक्रमित पाए गए जबकि सोमवार को 1,140 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़