सिक्किम में कोरोना के 46 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,336 पहुंची

Sikkim

महानिदेशक सह सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि सभी 46 नए मामले पूर्वी सिक्किम जिले से है। मौजूदा समय में राज्य में 499 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गंगटोक। सिक्किम में कोविड-19 के 46 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस हिमालयी राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,336 हो गई। महानिदेशक सह सचिव (स्वास्थ्य) डॉक्टर पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि सभी 46 नए मामले पूर्वी सिक्किम जिले से है। मौजूदा समय में राज्य में 499 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 834 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: सिक्किम में कोरोना के 58 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,290 पहुंची

भूटिया ने बताया कि जिलावार मामलों के अनुसार पूर्वी सिक्किम में सबसे ज्यादा 832 मामले, जबकि इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 461 और पश्चिमी सिक्किम में 42 और उत्तरी सिक्किम में एक मामला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़