ओडिशा में कोरोना के 480 नए मामले, छह मरीजों की मौत

corona cases in Odisha

संक्रमण से अब तक 1750 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के 276 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से आए और 204 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 51 मामले आए। अंगुल में 41 और मयूरभंज में संक्रमण के 36 मामले आए।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 480 नए मामले आने से बुधवार को संक्रमितों की संख्या 3,19,583 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में छह और लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण से अब तक 1750 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के 276 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों से आए और 204 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 51 मामले आए। अंगुल में 41 और मयूरभंज में संक्रमण के 36 मामले आए। गजपति और संबलपुर से कोई नया मामला नहीं आया। गंजाम जिले में दो मरीजों की मौत हो गयी जबकि खुर्दा, बालासोर, झारसुगुडा और मयूरभंज में एक -एक व्यक्ति की मौत हो गयी। ओडिशा में 5046 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 3,12,734 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण दर 5.35 प्रतिशत है। राज्य में मंगलवार को 37,069 नमूनों की जांच के साथ अब तक 59.77 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़