अधीक्षिका को पीटकर बालिका गृह से पांच लड़कियां फरार

5-girls-run-away-from-shelter-home-in-begusarai
[email protected] । Sep 10 2019 9:14AM

बालिका गृह अधीक्षिका अनुजा कुमारी ने बताया कि ये लड़कियां बालिका गृह की सुरक्षा प्रहरी मंजू साह के साथ मारपीट करने के बाद उनसे मुख्य द्वार की चाभी छीनकर फरार हो गयी थी।

बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के रतनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में संचालित एक बालिका गृह से सोमवार की सुबह फरार हुई पांच लड़कियों में से चार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया। बालिका गृह अधीक्षिका अनुजा कुमारी ने बताया कि ये लड़कियां बालिका गृह की सुरक्षा प्रहरी मंजू साह के साथ मारपीट करने के बाद उनसे मुख्य द्वार की चाभी छीनकर फरार हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर शांति समिति के अध्यक्ष रहे थे मशहूर अधिवक्ता जेठमलानी

रतनपुर पुलिस चौकी की प्रभारी सुधा कुमारी ने बताया कि बेगूसराय राजकीय रेल पुलिस की मदद से स्थानीय रेलवे स्टेशन से राज्य रानी एक्सप्रेस के जरिए भागने की फिराक में लगी चार लड़कियों को पकड़ लिया गया है जबकि झारखंड निवासी एक लड़की फरार हो गयी। फरार लडकी की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस, राजकीय रेल पुलिस और बालिका गृह प्रशासन प्रयासरत हैं।

इसे भी पढ़ें: विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ी, हत्या मामले में आडियो एफएसएल जांच में सही पाए गए

पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान आरोप लगाया कि वे बालिका गृह में व्याप्त कुव्यवस्था से तंग आकर फरार होने पर विवश हुई थीं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग एवं राज्य बाल संरक्षण समिति द्वारा संचालित इस बालिका गृह की जिम्मेदारी पटना के एक स्वयं सेवी संगठन को दी गयी है।

NRC में खामियों पर RSS ने दी Modi सरकार को चेतावनी, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़