भारत-पाक सीमा के नजदीक स्थित गांव से 5 किलो RDX बरामद, पुलिस ने दी जानकारी

pak india border

अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बैग में पांच किलोग्राम का आईईडी मिला है।यह बरामदगी ऐसे समय हुई है जब राष्ट्रीय राजधानी के गाजीपुर फूल मण्डी में एक लावारिस बैग के अंदर आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट वाला एक आईईडी मिला। अमृतसर में आईईडी बरामद होने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अटारी-बचीविंड रोड पर पड़े एक बैग में रखा गया एक आईईडी और कुछ भारतीय नोट शुक्रवार को मिले। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक एक महीने पहले मादक पदार्थ और विस्फोटकों के बारे में एक विशिष्ट सूचना के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू किया और बैग बरामद किया। यह बरामदगी ऐसे समय हुई है जब राष्ट्रीय राजधानी के गाजीपुर फूल मण्डी में एक लावारिस बैग के अंदर आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट वाला एक आईईडी मिला। अमृतसर में आईईडी बरामद होने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मौके पर मौजूद एसटीएफ के सहायक महानिरीक्षक रशपाल सिंह ने फोन पर पीटीआई-से कहा, ‘‘... 5 किलोग्राम वजनी आईईडी... अटारी-बचीविंड रोड पर एक बैग में मिला। कुछ भारतीय नोट भी मिले हैं।’’

इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी से पहले दिल्ली के गाजीपुर में मिला 3 किलो का IED बम, निष्क्रिय किया गया

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते के सदस्यों को घटनास्थल पर बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है। इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किये जाने के कुछ दिन बाद पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने पठानकोट में ग्रेनेड फेंके जाने की दो हालिया घटनाओं के प्रमुख आरोपी के खुलासे के आधार पर हथियार और गोला-बारूद के अलावा ढाई किलोग्राम आरडीएक्स जब्त किया है। पुलिस महानिदेशक वी के भावरा ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि पुलिस ने एके-47 राइफलों के 12 कारतूसों के साथ एक डिटोनेटर, एक डिटोनेटिंग कॉर्ड और पांच विस्फोटक फ्यूज भी बरामद किये हैं। पुलिस ने कहा था कि विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाना था। डीजीपी ने एक बयान में कहा, ‘‘गुरदासपुर के गांव लखनपाल के आरोपी अमनदीप कुमार उर्फ ​​मंत्री के खुलासे बयान के आधार पर बरामदगी की गई, जो पठानकोट में ग्रेनेड हमले की दो हालिया घटनाओं का मुख्य आरोपी है।’’ कुमार सोमवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए छह आईएसवाईएफ सदस्यों में शामिल था। बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक उसने पठानकोट में दो अलग-अलग घटनाओं में ग्रेनेड फेंकने की बात कबूल की है।

इसे भी पढ़ें: गुरुकुल शिक्षा हमें बनाती है संस्कारवान - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

शहीद भगत सिंह नगर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने कहा कि कुमार के खुलासे के बाद टीम गुरदासपुर जिले में भेजी गईं और विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी। प्रमुख आरोपी के अनुसार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में इनका इस्तेमाल किया जाना था। उन्होंने कहा कि यह खेप आईएसवाईएफ (रोडे) के स्वयंभू प्रमुख लखबीर सिंह रोडे द्वारा कुमार को पहुंचायी गयी थी। रोडे इस समय पाकिस्तान में है और उसने अपने साथी दीनानगर के खराल गांव निवासी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख के हाथों यह खेप भेजी थी। बयान के अनुसार पिछले साल जून-जुलाई से रोडे पंजाब और विदेशों में अपने नेटवर्क के माध्यम से सिलसिलेवार आतंकी मॉड्यूलों को सक्रिय करने में प्रमुखता से शामिल रहा है। पुलिस ने सोमवार को कहा था कि उसने आईएसवाईएफ के छह सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ संगठन द्वारा समर्थित बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करके पठानकोट में सेना की छावनी के द्वार के बाहर पिछले दिनों ग्रेनेड विस्फोट से जुड़े मामले को सुलझा लिया है। समझा जाता है कि आईएसवाईएफ को पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई का समर्थन हासिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़