महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में पांच विद्यार्थियों की मौत, 29 घायल
पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच विद्यार्थियों की मौत हो गई जबकि 29 से ज्यादा घायल हुए हैं।
मुंबई। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच विद्यार्थियों की मौत हो गई जबकि 29 से ज्यादा घायल हुए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा मुंबई-बेंगलुरू राजमार्ग पर नौगांव के पास हुआ। करीब 44 विद्यार्थी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने के लिए एक ट्रक से शिवजोत लेकर सांगली जा रहे थे। रास्ते में पीछे से एक वाहन ने ट्रक को टक्कर मारी और उसके साथ चल रही दो मोटरसाइकिलों को भी कुचल दिया।
अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत लाया गया घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कम से कम 29 विद्यार्थियों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने कोल्हापुर जिले के पनहाला से अपनी यात्रा शुरू की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़