युवराज सिंह के फाउंडेशन द्वारा श्रीनगर के सरकारी अस्पताल में 50 सीसीयू बिस्तर स्थापित

Yuvraj Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के फाउंडेशन ने कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उससे मुकाबला करने के लिये श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 50 क्रिटिकल केयर युनिट (सीसीयू) बिस्तर उपलब्ध कराया है।

श्रीनगर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के फाउंडेशन ने कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उससे मुकाबला करने के लिये श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 50 क्रिटिकल केयर युनिट (सीसीयू) बिस्तर उपलब्ध कराया है। सोमवार को यहां जारी बयान में फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि सीसीयू बिस्तरों की स्थापना ‘मिशन 1000 बिस्तर’ के तहत एसेंचर के सहयोग से की गयी है। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘एक्सेंचर ने जो धन दिया है यूवीकैन फाउंडेशन ने उसका इस्तेमाल अस्पताल को अत्याधुनिक चिकित्सीय उपकरण मुहैया कराने में किया है।

इसे भी पढ़ें: राहुल के इस्तीफे के बाद बिखर गए थे वफादार, फिर से युवा टीम तैयार करने की कवायद शुरू, कई नेताओं से हो रही बात

इसमें आईसीयू वेंटिलेटर, बाइपैप मशीन, पेंशेंट मॉनिटर, ईसीजी मशीन, डिफाइब्रिलेटर एवं ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल है।’’ उन्होंने बताया कि इस सुविधा का उद्घाटन युवराज सिंह ने जम्मू कश्मीर के न्यू सरकारी मेडिकल कॉलेज के निदेशक (संयोजक) डा यशपाल शर्मा की उपस्थिति में किया।

इसे भी पढ़ें: एक्टर आदित्य सील और अनुष्का रंजन करने जा रहे हैं शादी, कोरोना में गर्लफ्रेंड के सपोर्ट से हुए थे प्रभावित

इस दौरान एसेंचर के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने हमारे देश के स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को प्रभावित किया। हमने उस अवधि के दौरान अपने प्रियजनों की मदद करने के लिए आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य महत्वपूर्ण देखभाल सुविधाओं की खरीद के लिए संघर्ष किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़