प्रधानमंत्री के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में पहली बार भाग लेंगे 50 दिव्यांग छात्र

50-disabled-students-to-participate-in-examination-on-discussion-program-with-prime-minister-for-the-first-time
[email protected] । Jan 16 2020 3:32PM

कार्यक्रम में कुल 2000 विद्यार्थी और शिक्षक भाग लेंगे जिनमें से 1050 छात्रों का चयन एक निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल करीब 1.4 लाख छात्रों की प्रविष्टियां देशभर से मिली थीं। इस बार यह संख्या बढ़कर लगभग 2.6 लाख हो गयी है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में पहली बार देशभर से 50 दिव्यांग स्कूली छात्र भाग लेंगे। अधिकारियों ने गुरूवार को बताया कि यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस सत्र में मोदी छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा के तनाव को दूर करने पर संवाद करेंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर सी मीना ने कहा, ‘‘पहली बार देश के विभिन्न हिस्सों से 50 दिव्यांग छात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे और उन्हें प्रधानमंत्री से बातचीत करने का अवसर मिलेगा।’’

इसे भी पढ़ें: अब ATM कार्ड को कर सकेंगे Switch ON, Switch OFF, जानें पूरी डिटेल

उन्होंने कहा, ‘‘इन दिव्यांग बच्चों का चयन ‘परीक्षा के तनाव से निपटना’ विषय पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिये किया गया। आयोजन स्थल पर सर्वश्रेष्ठ पेंटिंगों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।’’ कार्यक्रम में कुल 2000 विद्यार्थी और शिक्षक भाग लेंगे जिनमें से 1050 छात्रों का चयन एक निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने केंद्र से कहा, महंगाई पर लगाम नहीं लगाई तो जनता आपके खिलाफ हो जाएगी

उन्होंने बताया कि पिछले साल करीब 1.4 लाख छात्रों की प्रविष्टियां देशभर से मिली थीं। इस बार यह संख्या बढ़कर लगभग 2.6 लाख हो गयी है। मोदी ने 2018 में आयोजित ऐसे सत्र में छात्रों के 10 प्रश्नों के उत्तर दिये थे और पिछले साल 16 सवाल लिये थे। पहले इस साल यह सत्र 16 जनवरी को होना था लेकिन देशभर में विभिन्न पर्वों की वजह से इसे टाल दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़