अल्पसंख्यकों के लिए मोदी सरकार कर रही विशेष प्रयास, बजट में बढ़ाए गए 500 करोड़

500-crore-increase-in-budget-for-minorities-says-mukhtar-abbas-naqvi
[email protected] । Jul 25 2019 12:08PM

सदन में प्रश्नकाल के दौरान फजलुर रहमान, सजदा अहमद, मनोज राजोरिया और अधीर रंजन चौधरी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में नकवी ने कहा कि इस बार बजट में 500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी गई है।

नयी दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों को छात्रवृत्ति देने तथा दूसरी योजनाओं के लिए बजट में इस बार 500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान फजलुर रहमान, सजदा अहमद, मनोज राजोरिया और अधीर रंजन चौधरी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में नकवी ने कहा कि इस बार बजट में 500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी गई है।

इसे भी पढ़ें: अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ मुस्लिम कहने से होता है भ्रम: नकवी

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में तीन करोड़ 18 लाख छात्रवृत्ति दी है जिनमें 50 फीसदी लड़कियां हैं। मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की बच्चियों के शैक्षणिक और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए मोदी सरकार विशेष प्रयास कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़