पंजाब में कोरोना से 51 और मौतें, संक्रमण के मामले 50 हजार के करीब पहुंचे

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। बुलेटिन में कहा गया कि लुधियाना में 12 मौतें हुई हैं और बाकी मौतें बठिंडा, बरनाला, गुरदासपुर, कपूरथला और मोहाली सहित अन्य जिलों में हुई हैं।
पंजाब में कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत होने से शुक्रवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,307 हो गई, जबकि 1,555 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 49,378 तक पहुंच गए। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। बुलेटिन में कहा गया कि लुधियाना में 12 मौतें हुई हैं और बाकी मौतें बठिंडा, बरनाला, गुरदासपुर, कपूरथला और मोहाली सहित अन्य जिलों में हुई हैं।
जालंधर में कोविड-19 के 211 मामले, गुरदासपुर में 182, लुधियाना में 140, पटियाला में 109 और फरीदकोट में 115 मामले आये हैं। संक्रमण से उबरने के बाद कुल 2,036 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोविड-19 से 33,008 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 15,063 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।पंजाब में 1,555 नए COVID-19 मामले और 51 मौतें दर्ज की गई। कुल मामलों की संख्या 49,378 हो गई, जिसमें 33,008 रिकवरी और 1,307 मौतें शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/d1KQqsNIVv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2020
