UP में कोरोना संक्रमण के 51,317 एक्टिव केस, अब तक 5,898 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Amit Mohan Prasad

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 5,898 नए मरीजों का पता लगा है। प्रदेश में इस वक्त कुल 51,317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 82 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 5,898 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में संक्रमित 82 और लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक इस वायरस से 3,141 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 5,898 नए मरीजों का पता लगा है। प्रदेश में इस वक्त कुल 51,317 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब बढ़कर 1,48,562 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने NCERT की कथित नकली पुस्तकों के मामले में की CBI जांच की मांग, सरकार पर लगाए आरोप 

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को जांच का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया। मंगलवार को राज्य में 1,44,802 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 49,41,679 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन 51,317 में से 25,279 संक्रमित व्यक्ति घरों में पृथकवास में हैं। अब तक 83,575 व्यक्तियों ने घरों में पृथकवास के विकल्प को चुना है जिनमें से 58,296 लोगों की घरों में पृथकवास की अवधि पूरी हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़