Quality Check में फेल हुए Paracetamol समेत 53 दवाएं, CDSCO की रिपोर्ट में खुलासा

medicine
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 26 2024 10:29AM

इस रिपोर्ट में उन दवाइयां का नाम भी है जो आमतौर पर इलाज करने के लिए लोग रोजमर्रा में भी इस्तेमाल कर लेते हैं। हैरान की बात है की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली पेरासिटामोल से लेकर कैल्शियम की टैबलेट्स और विटामिन डी की टेबलेट भी क्वालिटी चेक में फेल हो गई है।

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कई दवाइयां क्वालिटी चेक में फेल हो गई है। इस रिपोर्ट में उन दवाइयां का नाम भी है जो आमतौर पर इलाज करने के लिए लोग रोजमर्रा में भी इस्तेमाल कर लेते हैं। हैरान की बात है की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली पेरासिटामोल से लेकर कैल्शियम की टैबलेट्स और विटामिन डी की टेबलेट भी क्वालिटी चेक में फेल हो गई है। 

क्वालिटी चेक में फेल हुई यह दवाई 

सीडीएससीओ की रिपोर्ट की माने तो पेंटोसिद टैबलेट भी क्वालिटी चेक में फेल हुई है। पेंटोसिड का इस्तेमाल आमतौर पर रिफ्लक्स के इलाज के लिए होता है। इस कंपनी को सुन फार्मा कंपनी बनाती है। रिपोर्ट में कैल्शियम और विटामिन डी की दवाइयां पर हुई जांच की भी जानकारी सामने आई है। कैल्शियम और विटामिन डी की गोलियां भी क्वालिटी चेक में पास नहीं हो सकी। हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में इस्तेमाल होने वाले सेलकल और पल्मोसिल इंजेक्शन भी क्वालिटी चेक में सफल नहीं हुए हैं।

सीडीएससीओ ने फर्जी, मिलावटी और गलत ब्रांडिंग वाली दवाइयों की सूची जारी की है। इसमें पल्मोसिल, पैंटोसिड, उर्सोकोल 300 शामिल हैं। इसके अलावा उर्सोकोल 300 टैबलेट का सैंपल भी फेल हो गया है। इस दवाई का इस्तेमाल पथरी के इलाज में किया जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़