जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 535 नये मामले, नौ और मरीजों की मौत

जम्मू क्षेत्र में 245 और कश्मीर घाटी में 290 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में 7980 रोगियों का इलाज चल रहा है। 29,015 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,698 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में नौ रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 703 तक पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 546 नये मामले, सात और मरीजों की मौत
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में 245 और कश्मीर घाटी में 290 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में 7980 रोगियों का इलाज चल रहा है। 29,015 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
