केरल में कोरोना के 5,375 नए मरीज, 6151 मरीज स्वस्थ हुए

corona kerala

नए मरीजों में 48 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 114 लोग यात्रा कर राज्य लौटे हैं जबकि 4,596 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने के दौरान मिले।

तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5,375 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,08,357 हो गई। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,151 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 61,902 मरीज उपचाराधीन हैं। यहां जारी एक बयान में मंत्री ने कहा कि 26 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2270 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 167 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

बयान के अनुसार राज्य में अबतक 63,21,285 नमूनों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा चुकी है। राज्य में संक्रमित होने की दर 9.14 प्रतिशत है। नए मरीजों में 48 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 114 लोग यात्रा कर राज्य लौटे हैं जबकि 4,596 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने के दौरान मिले।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़