जम्मू कश्मीर में कोरोना के 544 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

 Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई। इनमें से आठ मरीजों की मौत जम्मू में और चार की मौत कश्मीर घाटी में हुई।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 544 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,256 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,730 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में कोरोना के 452 नए मामले, छह मरीजों की मौत

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 288 जम्मू संभाग से तथा 256 कश्मीर घाटी से सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि अब केंद्र शासित प्रदेश में 4,989 मरीजों का इलाज चल रहा है और अभी तक कुल 1,05,537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई। इनमें से आठ मरीजों की मौत जम्मू में और चार की मौत कश्मीर घाटी में हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़