UP में कोरोना संक्रमण के 54,758 एक्टिव केस, अब तक 5,061 रोगियों की हुई मौत
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस वक्त 54,758 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, अब तक 1,72,140 लोग कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 63 और मरीजों की मौत हो गई तथा 5,061 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,486 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 5,061 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसे भी पढ़ें: IMA ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोरोना में जान गंवाने वाले चिकित्सकों को शहीदों के समतुल्य मानें
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस वक्त 54,758 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, अब तक 1,72,140 लोग कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 1,36,585 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 56,26,897 नमूनों की जांच की जा चुकी है जो किसी भी प्रदेश में सर्वाधिक है।
प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 54,788 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,72,140 हैं। अब तक संक्रमित लोगों में से 3486 लोगों की मृत्यु हुई है : यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/11mDq0qlIO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
अन्य न्यूज़