तेलंगाना में कोरोना के 582 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 174 नए मामले आए, इसके बाद नलगोंडा में 87, रंगारेड्डी में 55, मेडचल मलकाजगिरी में 38 मामले सामने आए हैं।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 582 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 2,31,834 तक पहुंच गई, जबकि चार और मौतें होने से राज्य में महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,311 हो गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 174 नए मामले आए, इसके बाद नलगोंडा में 87, रंगारेड्डी में 55, मेडचल मलकाजगिरी में 38 मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना के 978 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
बुलेटिन में कहा गया कि 25 अक्टूबर को 14,729 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 40,94,417 नमूनों की जांच हो चुकी है। प्रति दस लाख आबादी पर 1,10,005 जांच हुई हैं। राज्य में 2,11,912 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 18,611 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 91.40 प्रतिशत हो गई, जबकि देश में यह 90.2 प्रतिशत है। इस मामले में राज्य में मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.5 प्रतिशत है।
अन्य न्यूज़