तेलंगाना में कोरोना के 5,892 नये मामले, 46 और लोगों की मौत

corona in Telangana

छह मई को रात आठ बजे तक के ब्यौरे देते हुए सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद महानगरपालिका (जीएचएमसी) में सर्वाधिक 1,104 मामले सामने आए हैं। इसके बाद 443 मामले रंगारेड्डी में और 378 मामले मेडचल मल्काजगिरि में मिले हैं।

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 5,892 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले 4.81 लाख के पार चले गए हैं जबकि 46 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,625 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,122 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या चार लाख से अधिक हो गई है। छह मई को रात आठ बजे तक के ब्यौरे देते हुए सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद महानगरपालिका (जीएचएमसी) में सर्वाधिक 1,104 मामले सामने आए हैं। इसके बाद 443 मामले रंगारेड्डी में और 378 मामले मेडचल मल्काजगिरि में मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में हालात चिंताजनक, मनोज झा का सवाल- क्या हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है?

राज्य में 73,851 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और बृहस्पतिवार को करीब 76 हजार नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 4,81,640 हो गई है जबकि स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 4,05,164 है। कुल मिलाकर करीब 1.34 करोड़ नमूनों की जांच की गई है। बुलेटिन में बताया गया कि प्रति दस लाख में करीब 3.60 लाख नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से मौत की दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.1 प्रतिशत है। तेलंगाना में स्वस्थ होने वालों की दर 84.12 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 81.9 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़