केरल में कोविड-19 के 6,049 नए मामले, अब तक 2,870 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 5,057 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,50,836 हो गई।
तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 6,049 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7.15 लाख से अधिक हो गई। वहीं 27 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,870 हो गई।
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट में अगर डॉक्टर नहीं होते तो कोई सुपरमैन दुनिया को नहीं बचा पाता: राजनाथ सिंह
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 5,057 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,50,836 हो गई। अब 61,468 लोगों का उपचार चल रहा है। राज्य में कम से कम 2,79,711 लोग विभिन्न जिलों में निगरानी में हैं और उनमें से 13,533 अस्पताल में हैं।
27 deaths, 6,049 new COVID19 cases and 5,057 recoveries reported in #Kerala today.
— ANI (@ANI) December 22, 2020
Total active cases: 61,468
Total active cases: 6,50,836
Death toll: 2,870
