छत्तीसगढ़ में 62 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, राजनाथ ने बताया बड़ी कामयाबी

62-naxalites-surrender-in-chhattisgarh-rajnath-said-big-success
[email protected] । Nov 6 2018 4:41PM

आत्मसमर्पण के फौरन बाद उन्होंने ट्वीट किया, “मैं राज्य के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और डीजीपी एवं पुलिस बल को इस बड़ी कामयाबी के लिए बधाई देता हूं।”

रायपुर/ नयी दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 62 “धुर नक्सलियों”ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। राज्य पुलिस ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे “बड़ी कामयाबी”करार दिया है। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर) विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि 62 में से 55 नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में हथियारों और गोला-बारुद के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। गृहमंत्री ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति की सफलता नक्सलियों को हिंसा का मार्ग छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 

आत्मसमर्पण के फौरन बाद उन्होंने ट्वीट किया, “मैं राज्य के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और डीजीपी एवं पुलिस बल को इस बड़ी कामयाबी के लिए बधाई देता हूं।” छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहले चरण में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है और दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में जिन सीटों के लिए चुनाव होने हैं उनमें से अधिकतर बस्तर क्षेत्र में पड़ते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़