केरल में कोरोना के 62 नये मामले, कुल मामले अब 1150

corona in Kerala

खाड़ी देश से लौटे एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर आठ हो गई। पथानामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति का कोट्टायम मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसने वहीं पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह 11 मई को खाड़ी देश से लौटा था।

तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को 62 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए जिनमें एक स्वास्थ्य कर्मी, एअर इंडिया के चालक दल के दो सदस्य और दो कैदी शामिल हैं। इससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,150 हो गए। खाड़ी देश से लौटे एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर आठ हो गई। पथानामथिट्टा जिले के तिरुवल्ला के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति का कोट्टायम मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसने वहीं पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह 11 मई को खाड़ी देश से लौटा था। केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में से 33 विभिन्न देशों से लौटे थे जबकि 23 अन्य राज्यों से लौटे थे। इन राज्यों में तमिलनाडु और महाराष्ट्र (10-10), कर्नाटक, दिल्ली और पंजाब (एक-एक) शामिल हैं। वहीं एक व्यक्ति सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ। उन्होंने बताया कि 10 व्यक्ति को शुक्रवार को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की संख्या 577 हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि 1.24 लाख लोग निगरानी में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़