आंध्र प्रदेश में कोरोना के 62 नए मामले, दो और लागों की मौत

Andhra Pradesh

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार दो लोगों की मौत के बाद वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या राज्य में 29 हो गई। एक व्यक्ति की मौत अनंतपुर और एक की कुरनूल जिले में हुई। राज्य में सबसे अधिक मामले कुरनूल, गुंटूर और कृष्णा जिले में सामने आए हैं।

अमरावती। आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 955 हो गई है। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार दो लोगों की मौत के बाद वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या राज्य में 29 हो गई। एक व्यक्ति की मौत अनंतपुर और एक की कुरनूल जिले में हुई। राज्य में सबसे अधिक मामले कुरनूल, गुंटूर और कृष्णा जिले में सामने आए हैं। कुरनूल में 27 नए मामलों के साथ 261, गुंटूर में 11 नए मामलों के साथ 206 जबकि 14 नए मामलों के साथ कृष्णा जिले में 102 कोरोना वायरस के मामले हैं। वहीं अंतपुरमू जिले में चार लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अभी तक कुल 145 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं पिछले चौबीस घंटे में 6,306 नमूनों की जांच की गई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़