तेलंगाना में कोविड-19 के 6,551 और मिजोरम में 22 मामले सामने आए

Telangana

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,551 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,01,783 हो गई। इसके अलावा 43 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद2,042 हो गई है।

हैदराबाद/तेलंगाना। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,551 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,01,783 हो गई। इसके अलावा 43 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद2,042 हो गई है। वहीं, मिजोरम में दो बच्चों समेत 22 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,410 हो गई है। तेलंगाना में सोमवार को जारी एक सरकारी बुलेटिन में 25 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं, जिनके अनुसार सबसे अधिक 1,418 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस से 68 और की मौत, 12795 नए मामले आये सामने

इसके अलावा मेडचल मल्काजगिरि में 554 और रंगारेड्डी में 482 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या65,597 है। रविवार को 73 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक 1.25 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं, मिजोरम में एक अधिकारी ने बताया कि 22 में से 12 नए मामले आइजोल से सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय का दावा, बंगाल चुनाव हार चुकी हैं ममता बनर्जी

इसके अलावा लांगतलाई तथा कोलासिब जिलों में चार-चार और सैतुअल और नाहथियाल जिलों में एक-एक मामला सामने आया है। अधिकारी ने कहा, दस नए रोगियों में लक्षण नहीं दिखाई दिये हैं। 21 नए मामले रैपिड एंटीजेन जांच और एक मामला ट्रूनट से सामने आया है। मिजोरम में उपराचाराधीन रोगियों की संख्या 726 है। 4,671 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 13 रोगियों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़