उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 658 नए मामले सामने आए

Uttarakhand

राज्य में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 250 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार ऋषिकेश स्थित एम्स में छह, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में तीन और दून मेडिकल कॉलेज तथा महंत इंद्रेश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 658 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,571 हो गई जबकि इस महामारी से 11 और लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 250 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार ऋषिकेश स्थित एम्स में छह, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में तीन और दून मेडिकल कॉलेज तथा महंत इंद्रेश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 588 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

बुलेटिन के अनुसार 658 नए मामलों में से देहरादून जिले में 179, हरिद्वार में 161, उधम सिंह नगर में 90, टिहरी में 64, अल्मोड़ा में 54, नैनीताल में 45, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर में 16, पिथौरागढ़ 11, पौड़ी और चंपावत में छह, चमोली में पांच और रुद्रप्रयाग में दो मामले सामने आए हैं। इसके अनुसार अब तक राज्य में इस बीमारी से 12,524 लोग स्वस्थ हुए हैं और 62 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। इस समय 5,735 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़