अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 25 2020 3:22PM
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसैंग जैम्पा ने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स इलाके में संक्रमण के सबसे अधिक 22 नए मामले सामने आए हैं।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर रविवार को 14,211 हो गई। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसैंग जैम्पा ने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स इलाके में संक्रमण के सबसे अधिक 22 नए मामले सामने आए हैं।
अपर सियांग में 12 और चांगलांग में आठ नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 2,397 रोगी अभी उपचाराधीन हैं। वहीं, 11,781 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 33 लोगों की मौत हुई है।#ArunachalCovid19Update
— Directorate of Health Services Arunachal Pradesh (@DirectorateofHS) October 24, 2020
@ 11.00 PM 24th October 2020
66 COVID-19 Detected in 13 Districts today
Symptomatic 25
168 Patients Discharged 17 Districts pic.twitter.com/MVosr2t7oM
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़