186 सीटों पर इतना हुआ मतदान, अपने राज्य की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

69-4-percent-polling-for-first-and-second-phase
[email protected] । Apr 19 2019 7:26PM

इस चरण की 95 सीटों में सर्वाधिक मतदान पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी सीट पर 86.44 प्रतिशत हुआ।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 11 राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी की 95 सीटों पर 69.4 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में भी 69.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले दौर में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 97 सीटों पर वोट डाले गये थे। उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। आयोग द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये मतदान के आंकड़े के अनुसार दूसरे दौर में सर्वाधिक मतदान मणिपुर में 81.09 प्रतिशत हुआ। इसके बाद पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 80.72 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू कश्मीर की दो सीटों (उधमपुर और श्रीनगर) पर सबसे कम 45.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसे भी पढ़ें: बैन के बाद विरोधियों पर बरसे योगी, कहा- दो चरण में सपा-बसपा-कांग्रेस हुई जीरो

इस चरण की 95 सीटों में सर्वाधिक मतदान पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी सीट पर 86.44 प्रतिशत हुआ। इस दौर में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान वाली अन्य सीटों में असम की मंगलाडोई (83.60 प्रतिशत), भीतरी मणिपुर (81.09 प्रतिशत), तमिलनाडु की धर्मापुरी (80.49 प्रतिशत) और कर्नाटक की मांडया (80.23 प्रतिशत) शामिल हैं। दूसरे चरण में कम मतदान वाले राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार भी रहे। महाराष्ट्र की दस सीटों पर 62.72 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.17 प्रतिशत और बिहार की पांच सीटों पर 62 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 68.55 रहा। 

उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट पर सर्वाधिक 70.12 प्रतिशत और आगरा में सबसे कम 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि बिहार में कटिहार संसदीय क्षेत्र में 68.20 प्रतिशत और भागलपुर सीट पर 56.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। आंकड़ों के अनुसार 70 से 80 प्रतिशत मतदान वाले राज्यों में पुडुचेरी की एक सीट पर (78.54 प्रतिशत), असम की पांच सीट पर (78.74प्रतिशत), ओडिशा (71.93 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (74.20 प्रतिशत) और तमिलनाडु (71.81 प्रतिशत) शामिल हैं। इस चरण में पुडुचेरी की एक सीट, असम और ओडिशा की पांच पांच, छत्तीसगढ़ की तीन और तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 सीटों पर मतदान हुआ। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 69 फीसदी हुआ मतदान

इस चरण में तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा सीट पर मतदान स्थगित किया गया है। मतदान के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में शुमार छत्तीसगढ़ की तीन सीटों (राजनंदगांव, महासमंद और कांकेर) पर 74.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दूसरे चरण का मतदान पूरा होने तक 14 राज्यों की सभी सीटों पर मतदान हो चुका है। इस चरण में उड़ीसा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। इसके अलावा तमिलनाडु में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये वोट डाले गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़