तमिलनाडु में कोरोना के 6,993 नये मामले, एक दिन की सर्वाधिक संख्या

तमिलनाडु में कोरोना

सोमवार लगतार तीसरा दिन रहा, जब राज्य में संक्रमण के करीब सात हजारे मामले सामने आये। इससे पहले रविवार को 6,986 और शनिवार को 6,988 मामले सामने आये थे।

चेन्नई। तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,993 नये मामले सामने आये, जो अब तक एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही, राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,20,716 पहुंच गई। सोमवार लगतार तीसरा दिन रहा, जब राज्य में संक्रमण के करीब सात हजारे मामले सामने आये। इससे पहले रविवार को 6,986 और शनिवार को 6,988 मामले सामने आये थे। राज्य में कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत होने के साथ इस महामारी से अब तक हुई मौतों की संख्या बढ़ कर 3,571 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के नये मामलों में चेन्नई और इसके आसपास के जिलों, चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर से कुल 2,422 मामले हैं, जबकि शेष मामले राज्य के अन्य जिलों से हैं। कोविड-19 से मरने वाले 77 लोगों में 69 पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित थे। 

इसे भी पढ़ें: संक्रमण के 6,988 नए मामलों के साथ तमिलनाडु में कोरोना का आंकड़ा दो लाख के पार

कुल मृतक संख्या बढ़ कर अब 3,571 हो गई, जिनमें सिर्फ चेन्नई में ही 2,032 लोगों की मौत हुई है। राज्य के कुल2,20,716 मामलों में केवल चेन्नई से ही 95,857 मामले हैं। राज्य में अभी कुल इलाजरत मरीज 54,896 हैं। सोमवार को अस्पतालों से 5,723 लोगों को छुट्टी दिये जाने के साथ अब तक इस रोग से उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,62,249 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़